महर्षि विश्वामित्र तीर्थ स्थापना ट्रस्ट, गगोल मेरठ (उत्तर प्रदेश)
About Us






महर्षि विश्वामित्र तीर्थ स्थापना ट्रस्ट
उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला एक क्रांतिकारी धरा एवं धार्मिक वसुंधरा के रूप में विख्यात है जिसके अंतर्गत 68 तीर्थ स्थल हैं। इन तीर्थ स्थलों में महर्षि विश्वा मित्र तपोभूमि तीर्थ स्थल गगोल गाँव में प्रथम तीर्थ स्थल है जिसको पुरातन विभाग द्वारा संरक्षित किया गया है जिसकी पौराणिक गाथा इस प्रकार है कि सतयुग में इस तीर्थ में पर आश्रम हुआ करते थे और ऋषि मुनि जहां निवास करते थे और यज्ञ, संध्या एवं हवन आदि नित्य किया करते हैं, परन्तु राक्षस प्रवृत्ति के लोग यज्ञ में विघ्न डालकर उसको हमेशा खण्डित करते रहते थे। उसका मुख्य कारण यह था कि यह राज्य लंका पति रावण की ससुराल थी जिनका ससुर मयदानक था, निकट ही राक्षस खर एवं दूषण का राज्य भी था जो आज भी खरखोदा गांव के रूप में जाना जाता है। मयदानक का राज्य उस समय मयराष्ट्र के नाम से जाना जाता था जो आजकल मेरठ के नाम से जाना जाता है।
Read More